नई दिल्ली ।। बालाकोट हवाई हमले के बाद हिंदुस्तान के हवाई क्षेत्र में एयर रूट्स पर लगाए गए सभी अस्थायी प्रतिबंध इंडियन एयर फोर्स ने हटा लिए हैं। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान ने हिंदुस्तान के साथ लगने वाली अपनी पूर्वी सीमा के आस-पास के हवाई क्षेत्र को बंद रखने की अवधि 15 जून तक बढ़ा दी है।
जानकारी के मुताबिक, पुलवामा टेररिस्ट अटैक के बाद इंडियन एयर फोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट में बीते 26 फरवरी को हवाई हमला किया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। इंडियन एयर फोर्स ने हवाई क्षेत्र में एयर रूटों पर अस्थायी प्रतिबंध लगाए थे, वहीं पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने अपने वायुक्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया था।
पाकिस्तान ने नई दिल्ली, बैंकाक और कुआलालंपुर को छोड़ अन्य सभी जगहों तक जाने वाली उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र 27 मार्च को खोल दिया था। बता दें कि इंडियन विमानों के लिए पाकिस्तान का वायुक्षेत्र बंद होने के कारण हिंदुस्तानी एयरलाइंस को हर रोज 6 से 10 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।