मुंबई ।। वर्ल्ड कप 2019 के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर आगाज करने वाली दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि उनकी अपने प्रशंसकों की खातिर निडर होकर खेलना चाहती है।
मैच के बाद वेस्टइंडीज कप्तान ने कहा कि हम निडर होकर खेलना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हमारे देशवासी हम पर गर्व करें। जेसन होल्डर ने कहा कि वह अपने साथियों के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं और अब आगे की चुनौती के लिए कमर कस रहे हैं। वेस्टइंडीज को इसी मैदान पर 6 जून को 5 बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है।
वेस्टइंडीज कप्तान होल्डर ने बताया कि हम जीत के साथ शुरुआत चाहते थे और मैं इस बात से खुश हूं कि हमने ऐसा कर दिखाया। हम अगर फिट हैं तो हम किसी भी टीम को टक्कर दे सकते हैं। हम आकांक्षाएं पालकर नहीं चल रहे हैं। हम धरालत पर रहना चाहते हैं। हम खुद से ज्यादा दूर नहीं जाना चाहते।
आफको बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबादी का फैसला लिया। पाक ने पहले बैटिंग करते हुए 21.4 ओवरों में 105 रन बनाए और West indies ने 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। West indies के लिए क्रिस गेल ने 50 रन बनाए जबकि ओसाने थॉमस ने 4 विकेट लिए।