New Delhi. दिल्ली में गृह मंत्रालय में अमित शाह ने सोमवार को दूसरी उच्चस्तरीय बैठक ले रहे हैं। पहली High level meeting में गृहमंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल, गृह सचिव ए.के. भल्ला तथा खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल थे। यह बैठक खत्म हो गई है।
दूसरी बैठक गृह मंत्रालय में ‘कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम’ को लेकर चल रही है। गृह मंत्री अमित शाह बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी मौजूद हैं।
जम्मू-कश्मीर में स्थिति अभी भी पूरी तरह से सामान्य नहीं हैं तथा लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रविवार को घाटी के किसी भी इलाके में कर्फ्यू नहीं लगाया गया है और शनिवार रात को घाटी में अधिकतर जगहों पर हालात शांतिपूर्ण रहे। हालांकि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए घाटी के कईं इलाकों में चार से अधिक लोगों के एक साथ एकत्र होने से रोकने के लिए प्रशासन ने धारा 144 लगा रखी है।
अनंतनाग से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण कश्मीर के कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिले में सभी कारोबारी प्रतिष्ठान तथा दुकानें बंद हैं। मध्य कश्मीर के गंदेरबल, बडगाम, सोपोर, पाटन, पलहान, बांदीपोरा, अजस तथा उत्तर कश्मीर की झेलम नदी और उसके आस पास के अन्य इलाकों में भी यही स्थिति है।