न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी से सलाह के बाद कैबिनेट मंत्रिमंडल से हरसिमरत कौर के इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है. उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 75 के खंड (2) के तहत हरसिमरत का इस्तीफा स्वीकार किया है. इस इस्तीफे के कारण रिक्त हुए पद का प्रभार नरेंद्र तोमर को दिया गया है.
मोदी कैबिनेट से अपने इस्तीफे की जानकारी हरसिमरत कौर बादल ने ट्वीट कर दी थी. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा था कि मैंने किसान विरोधी अध्यादेशों और कानून के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. किसानों के साथ उनकी बेटी और बहन के रूप में खड़े होने का गर्व है. हरसिमरत कौर बादल केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री थीं.