बाल कलर करवाने के हैं शौकीन, तो इन बातों को जरुर रखें खास ध्यान

हेल्थ डेस्क। आजकल लोगों के बीच अपने बालों को कलर करने का शौक तेजी से देखा जा सकता है। ये ट्रेंड काफी टाइम से चला आ रहा है। इसमें लोग अपने बालों को लाल, नीले, ब्लॉन्ड जैसे कलर्स से अपने बालों को डाई करते हैं। लेकिन अपने बालों को डाई करने से पहले हमें बहुत सावधानी बरतने की जरुरत होती है।

बालो में कलर करने के बहुत से नुक्सान होते है। बालों का कमजोर होना, झड़ना, रुखे हो जाना जैसी समस्याएं उतपन्न होने लगती हैं। इसलिए हमें बालों को रंगते वक्त कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। आइए आपको बतातें हैं इससे जुड़ी कुछ आवश्यक बातें और कैसे रखें अपने बालों का ख्याल…

1। बालों को कलर करवाने से पहले आपको एलर्जी का ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि कई बार कुछ कलर या डाई बालों को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में यदि आपको अमोनियायुक्त डाई सूट न करें तो आप प्रोटीनयुक्त डाई का इस्तेमाल भी करती हैं। इसके लिए आप हेयर एक्सपर्ट या ब्यूटी पार्लर में जाकर परामर्श ले सकते हैं।

2। हेयर कलर करवाने वालों को बाद में त्वचा संबंधी दिक्कतों सामना जैसे बालों की कोमलता जाने का डर, बाल जल्दी सफेद होना इत्यादि करना पड़ता है। हेयर कलर में मिला अधिक अमोनिया बालों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

3। हेयर कलर कई तरह के हो सकते हैं जैसे बरगंडी, डार्क ब्राउन, रेड कलर, नेचुरल, गोल्ड, चॉकलेट चेरी ब्राउन रेड इत्यादि। आप अपनी पर्सनेलिटी के हिसाब से ही कलर का चयन करें। बालों को घर पर कलर कर रही हैं तो ब्रश और हाथों में दस्तानों का प्रयोग जरूर करें और खुद से आंखों का खासतौर पर ध्यान रखें।

4। डाई के किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट से बचने के लिए आपको पहली बार कलर किसी अनुभवी व्यक्ति या प्रोफेशनल व्यक्ति से ही करवाना चाहिए। बालों को कलर करने से पहले उन्हें पहले धों के सुलझा कर सुखा लें और बालों को कंघी के एक सिरे से उठाते हुए बालों को कलर करें।

5। बालों को यदि आप खुद से डाई करते है तो उसके बाद बालों में शैंपू और कंडीनर करना न भूलें। साथ ही हेयर स्पा और सीरम ट्रीटमेंट तो किसी अनुभवी व्यक्ति से ही करवाएं। यदि आप पहली बार घर पर ही बालो को कलर कर रहे हैं तो बालों को डाई करने वाले पैकेट पर लिखे दिशा-निर्देशों को सावधानी से पढ़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.