लखनऊ. आगरा की आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब 31 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे। वहीं, परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के लॉग इन आइडी खोल दिए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, आंबेडकर विवि की मुख्य परीक्षाएं दो मार्च से प्रस्तावित हैं। विवि द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 26 दिसंबर तक भरे जाने थे। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध के चलते कई जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया गया था। इससे परीक्षा फॉर्म नहीं भरे जा सके हैं। एक अधिकारी बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। 220 सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के भी लॉग इन आइडी खोल दिए गए हैं।
विश्वविद्यालय द्वारा पुराना परीक्षा शुल्क जमा न करने वाले कॉलेजों के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए लॉग इन आइडी नहीं खोले गए हैं। कुछ सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों ने बकाया परीक्षा शुल्क जमा कर दिया है। ऐसे कॉलेजों के लॉग इन आइडी खोले जा रहे हैं। विवि के स्नातक और परास्नातक की व्यक्तिगत परीक्षा देने वाले छात्र ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। उन्हें परीक्षा केंद्र का नाम दर्ज करना होगा, इसी कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म की हार्ड कॉपी और परीक्षा शुल्क जमा करना होगा।