सोना-चांदी की कीमतों में आई जबरदस्त उछाल, जानें क्या रहा आज का भाव

बिजनेस डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी में आज शुक्रवार को सोने और चांदी दोनों धातुओं में जोरदार तेजी देखने को मिली है। सोने में आज 280 रुपये की तेजी आई जिससे इसके भाव 35,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। वहीं चांदी में आज लगातार चौथे दिन तूफानी तेजी देखने को मिली है। चांदी में आज 935 रुपये की तेजी आई है, जिससे इसके भाव 42,000 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गए। राष्ट्रीय राजधानी में आज एक किलो चांदी की कीमत 42,035 रुपये हो गई है।

ऑल इंडिया सराफा एसोसिेएशन के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों व सिक्का कारोबारियों द्वारा लिवाली में तेजी आने से चांदी के भाव में यह इजाफा हुआ है। चांदी के भाव में पिछले तीन दिनों में कुल 1,925 रुपये की तेजी आई है। वहीं, वैश्विक स्तर की बात करें, तो आज न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 1,437।60 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी तेजी के साथ 16।45 डॉलर प्रति औंस पर रही।

ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज 99।9 फीसद शुद्धता वाला सोना 280 रुपये की तेजी के साथ 35,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और 99।5 फीसद शुद्धता वाला सोना भी 280 रुपये की ही तेजी के साथ 35,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, गिन्नी सोने की कीमत 100 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 27,500 रुपये प्रति 8 ग्राम पर आ गई।

उधर चांदी की बात करें, तो चांदी के भाव आज शुक्रवार को 42,000 के पार चले गए। चांदी में आज 935 रुपये की भारी तेजी आई, जिससे इसके भाव 42,035 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। वहीं, साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी में 857 रुपये की तेजी देखने को मिली जिससे इसका भाव 41,263 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। उधर चांदी के सिक्कों की लिवाली और बिकवाली कीमतों में आज 3,000 रुपये की तेजी आई जिससे चांदी के सिक्कों की लिवाली कीमत 84,000 रुपये प्रति सैकड़ा और बिकवाली कीमत 85,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर आ गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.