बिजनेस डेस्क. सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में बढ़त दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने के भाव में 187 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। भाव में इस तेजी के कारण अब 10 ग्राम सोने की कीमत 39,053 रुपये पर आ गई है।
जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी आने और रुपये में डॉलर के मुकाबले गिरावट के चलते सोना महंगा हुआ है। गौरतलब है कि शनिवार को सोना 38,866 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
बताया जा रहा है दिल्ली में सोमवार को 24 कैरेट सोने के भाव में भी 187 रुपये की तेजी आई है। भाव में यह तेजी अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़त और रुपये में डॉलर के मुकाबले गिरावट के चलते आई है। उन्होंने बताया कि सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले करीब 5 पैसे कमजोर होकर कारोबार कर रहा था।
सोने की तरह ही सोमवार को चांदी में भी भारी बढ़त दर्ज की गई है। चांदी में सोमवार को 495 रुपये की तेजी आई है। इस तेजी से दिल्ली में चांदी का भाव 46,499 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चांदी 46,004 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। सिक्का कारोबारियों और औद्योगिक इकाइयों की लिवाली बढ़ने से चांदी के भाव में यह तेजी आई है।