वर्ल्ड डेस्क. पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के लिए सोमवार का दिन बहुत बड़ा दिन है। जाधव पिछले तीन साल (साल 2016) से जेल में हैं और इस दौरान उन्हें आज पहली बार काउंसलर एक्सेस मिला।
भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर गौरव अहलूवालिया ने कुलभूषण जाधव से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार जाधव से उन्होंने लगभग दो घंटे तक बातचीत की।
गौरतलब है कि भारत ने कुलभूषण जाधव को दिए जाने वाली राजनयिक पहुंच को लेकर पाकिस्तान के प्रस्ताव को मान लिया। इसके बाद पाकिस्तान में अहलूवालिया, कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय पहुंचे। अहलूवालिया और विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल के साथ उनकी बैठक हुई।
सूत्रों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान इसके लिए सही माहौल उपलब्ध कराएगा ताकि बैठक स्वतंत्र, निष्पक्ष, सार्थक और आइसीजे के आदेशों के अनुरूप हो सके।