सूरत में अपार्टमेंट के आगे का हिस्सा गिरने से तीन की मौत

न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क

सूरत शहर के रांदेर नवयुग कॉलेज के पास नीलांजन अपार्टमेंट का एक हिस्सा गिरने पर तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने अपार्टमेंट के निर्माता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बताया गया कि शहर में निलांजन अपार्टमेंट 1985 में बनाया गया था. अपार्टमेंट की खस्ता हालत को देखते हुए एक साल पहले नोटिस मिलने के बाद भी बिल्डर ने कोई ध्यान नहीं दिया था, लेकिन रहने वाले सभी लोगों से बिल्डिंग खाली करा ली गई थी.

_ खाली अपार्टमेंट में सोते थे मजदूर
खाली अपार्टमेंट के नीच रात में श्रमिक वर्ग के लोग लेट कर सोते थे. सोमवार की रात मेें बारिश के बजह से यह लोग इस अपार्टमेंट के नीचे सो रहे थे. तभी देर रात बारिश के चलते अपार्टमेंट के आगे का एक हिस्सा गिर गया. सूचना मिलते ही एंबुलेंस और दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर मलबे में दबे लोगों को निकाला और अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान अनिल चंद्र नेपाली (35), जगदीश चंद्र चौहान (उम्र 45 वर्ष), राजू अमृतलाल मारवाड़ी (40) के रूप में हुई है.

सुबह होता हादसा तो कई लोग मारे जाते
घटना के बाद इमारत के निर्माता विजय शाह के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई है. बिल्डर विजय शाह जीवराज चाय का मालिक है. लोगों का कहना है कि यदि यह हादसा सुबह के दौरान हुआ होता तो कई लोगों की जान जा सकती थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.