पहली बार यूपी में हो रही CPA कांफ्रेंस का हुई शुभारंभ, इन बिंदुओं पर होगी चर्चा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पहली बार होने वाली कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (CPA) के इंडिया रीजन की कांफ्रेंस को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दीप जलाकर 7वें सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत सभी CPA कांफ्रेंस के सभी प्रतिनिधि मौजूद रहे।

विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने बताया विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने बताया था कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र का सम्मेलन पहली बार उत्तर प्रदेश में हो रहा है। इससे पूर्व 6ठां सम्मेलन बिहार के पटना में आयोजित किया गया था। राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) की राष्ट्रमंडल देशों में 180 से अधिक शाखाएं हैं।

इन बिंदुओं पर होगी चर्चा

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन में बजट प्रस्तावों पर चर्चा के समय जनप्रतिनिधियों की क्षमता बढ़ाना और जनप्रतिनिधियों का ध्यान विधायी कार्यों की ओर बढ़ाने पर उद्बोधन होंगे। पहले विषय पर राज्यसभा उप सभापति हरिवंश मुख्य भाषण देंगे जबकि केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी दूसरे विषय पर मुख्य वक्ता होंगे।

राज्यपाल करेंगी समापन

दो दिन चलने वाली कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन (CPA) के इंडिया रीजन की कांफ्रेंस में जनप्रतिनिधियों की कार्यकुशलता वृद्धि और सदन की बैठकों का स्तर बेहतर बनाने पर चर्चा होगी। इसमें भाग लेने के लिए आस्ट्रेलिया और मलेशिया के पर्यवेक्षकों के अलावा विभिन्न प्रदेशों के 100 से अधिक प्रतिनिधि लखनऊ पहुंच चुके हैं। नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी, बसपा के दल नेता रितेश पाण्डेय समेत कई संसद सदस्य, विधानमंडल के वर्तमान व पूर्व सदस्य शामिल होंगे। विधानसभा मंडप में आहूत कार्यक्रम का समापन 17 जनवरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.