क्राइम डेस्क।। गुजरात के जूनागढ़ जिले के मांगरोल में रोडवेज की बस से 100 तलवारें पकड़े जाने की घटना से सनसनी फैल गई. पुलिस ने तलवारों के साथ पांच शख्सों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने पांच शख्सों को 9 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। जानकारी के मुताबिक जूनागढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि रोडवेज की बस में बड़ी मात्रा में तलवार लाई जा रही थी.
प्राप्त सूचना के आधार पर मांगरोल स्थित रोडवेज के बस अड्डे पर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी. बस में लदे दो बोरियों के बारे में पूछे जाने पर उसे ला रहे शख्सों ने बताया कि कटलरी का सामान है और उसका बिल भी पेश किया। लेकिन संदेह के आधार पर पुलिस ने बोरियों की जांच तो 100 जितनी तलवारें बरामद कीं, पूछताछ में उसे ला रहे शख्सों ने बताया कि तलवारों को बेचने के लिए कच्छ जिले के अंजार के इरफान से मंगवाई थी. यह भी बताया कि एक हजार रुपए तलवार कर खरीदकर वह डेढ़ हजार रुपए में बेचते थे. हांलाकि पुलिस उनके जवाब से संतुष्त नहीं हुई और शोएब हासम छापरा, इम्तियाज हसन बुमडिया, कादर आदम गिरनारी, याकूब हसन बुमडिया और हसन अब्दुल वाजा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने पांचों शख्सों के 9 दिन के रिमांड मंजूर किए हैं.