चंद्रग्रहण को लेकर इस दौरान कई बातें चल रहीं हैं। इस दौरान कई सावधानियां बरतने के आश्वासन लोगों को दिए जाते हैं। इसी कड़ी में ग्रहण में बच्चों के जन्म लेने को लेकर भी कई ग़लतफ़हमियां हैं। लकिन इस पुरानी रुढ़िवादी मान्यताओं को मिट्टी में मिलाती कई मिसालें हमारे समक्ष हैं, जिसमें से एक Facebook के CEO मार्क जुकरबर्ग भी हैं। इनका जन्म 14 मई, 1984 को हुआ था, इस दौरान चंद्र ग्रहण था।
मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक की शुरुआत 4 फरवरी, 2004 को हारवर्ड यूनिवर्सिटी के अपने डोरमिटरी रूम से की थी। इस काम में उनके कॉलेज के दोस्तों ने उनका साथ दिया था। पहले फेसबुक की शुरुआत उन्होंने कैंपस में ही की थी, लेकिन 2012 में फेसबुक के एक अरब यूजर हो गए। जनवरी, 2018 में उनकी नेट वर्थ 7.66 अरब डॉलर बताई गई है।
बता दें कि मार्क जुकरबर्ग इस दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स हैं। दिसंबर, 2016 में फोर्ब्स ने मार्क जुकरबर्ग को दुनिया के 10 सबसे ताकतवर लोगों की सूची में शामिल किया था। द सोशल नेटवर्क के नाम से हॉलीवुड में मार्क पर फिल्म भी बन चुकी है।