वर्ल्ड डेस्क. नेपाल सीस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक शनिवार शाम लगभग 4:15 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। राजधानी काठमांडू में इस भूकंप से झटके महसूस हुए है।
जानकारी के अनुसार, तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 दर्ज की गई। हालांकि, काठमांडू में आए भूकंप में किसी बड़ी क्षति की कोई सूचना नहीं है, साथ ही किसी के हताहत होने की भी अभी कोई खबर सामने नहीं आई है।
दो महीने पहले भी नेताल में आए एक के बाद एक भूकंप के तीन झटकों ने देश को दहला कर रख दिया था। लगातार आए तीन भूकंपों में सबसे ज्यादा 5.2 की तीव्रता से झटके नाउबिस में लगे। बता दें कि अक्सर नेपाल में भूकंप आते रहे है। वहीं, अप्रैल 2015 में आए भूकंप से नेपाल के हालात बिगड़ गए थे, उस दौरान देश को बहुत बड़ी क्षति से गुजरना पड़ा था।
आपको बता दें कि अप्रैल 2015 में नेपाल में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप ने खूब तांडव मचाया था और भारत के कुछ इलाकों में भी इसका प्रभाव देखा गया था। इस विनाशकारी भूकंप में करीब 9000 लोगों की मौत हुई थी जबकि करीब 22 हजार लोग घायल हुए थे।