बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से देश में किसानो को भारी नुकसान, आसमानी बिजली हुई कई मौतें

नई दिल्ली।। लगातार बारिश का आम जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा है। कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की वजह से रबी की फसलों और सब्जियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार लगातार हो रही इस बारिश से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी बादल छाये रहेंगे। सत्रह मार्च को बारिश से राहत मिल सकती है।

उत्तर प्रदेश में शनिवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि से बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचा है. कई जगह आसमानी बिजली गिरने से जानवरों की मौत हुई है। चतरा जिले के टंडवा में गेरुआ पुल धंस जाने से हजारीबाग, सिमरिया और चतरा से संपर्क टूट गया है। हजारीबाग जिला के बरकट्ठा प्रखंड के कोनहराखुर्द गांव के निकट जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।शनिवार सुबह में भारी बारिश के दौरान रास्ता में धुंध होने के कारण छह वाहन आपस में भिड़ गए।

मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान बताया था. रांची, हजारीबाग, चतरा, डालटनगंज, रामगढ़, कोडरमा, दुमका, खूंटी, गढ़वा, गोड्डा, साहिबगंज, लातेहार, लोहरदगा समेत कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सबसे ज्यादा किसान तबाह होते दिख रहे हैं. गंहू की फसलों को नुकसान पहुंचा है। चना भी चैपट हुआ है. कई इलाकों में साग-सब्जियों पर ओला गिरने से भी किसान माथा पिटते नजर आ रहे हैं। गढ़वा जिला के कई प्रखंडों में भारी बारिश हुई है। रंका प्रखंड में खेतों में पानी की धार बह रही है, तो ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. रंका में रात 10 बजे से लगातार बारिश का दौर जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.