पार्क में गिरा शव देखकर डिप्रेशन में आया ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट, घर छोड़कर भागा !

वर्ल्ड डेस्क. दक्षिण लंदन के क्लैफेम में बने एक बड़े मकान के पार्क में गिरे शव को देखने के बाद वहां मौजूद ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट डिप्रेशन का शिकार हो गया। इससे परेशान होकर अब वो अपना घर छोड़कर इलाज के लिए अपने माता-पिता के पास चला गया है। युवक का नाम जॉन बाल्डॉक है। वो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है।

रविवार की सुबह जब वो अपने घर के पार्क में बैठकर धूप सेंक रहा था उसी दौरान उसके पास एक तेज धमाका हुआ, जब उसने देखा तो वहां एक व्यक्ति औंधे मुंह गिरा हुआ था। उसके आसपास काफी खून फैला था और गिर हुए व्यक्ति का बुरा हाल था। इस सीन को देखकर बाल्डॉक काफी डर गया, कुछ देर के लिए तो वो एकदम हतप्रभ सा रह गया। इस घटना के बाद से वो डिप्रेशन में चला गया। मृत व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मौत को संदिग्ध नहीं मान रही है।

मालूम हो कि रविवार को क्लैफेम इलाके में लोग अपने-अपने घर के पार्क या छत के आसपास धूप सेंक रहे थे, इसी दौरान एक तेज धमाका हुआ, धूप सेंक रहे लोग चौंक गए अचानक ये क्या हुआ। जब ये लोग उस जगह पहुंचे तो वहां एक मानव शरीर पड़ा हुआ था, उसका एक हिस्सा पार्क में लगी घास पर था और बाकी का हिस्सा कंक्रीट पर था। पार्क में खून बिखरा था, गिरे हुए व्यक्ति का शरीर एक तरफ टेढ़ा हुआ था। शरीर में जान नहीं थी, वो मर चुका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.