IPL-13 : लगातार तीन मैच हारने के बाद बेंगलुरु से 8 विकेट से जीता चेन्नई

 

न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क
आईपीएल के 13वें सीजन के 44वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 विकेट से हरा दिया. दुबई में खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 146 रन का टारगेट दिया था. जवाब में चेन्नई ने 18.4 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया. रितुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में अपनी पहली फिफ्टी लगाते हुए नाबाद 65 रन बनाए.

प्लेऑफ के लिए बेंगलुरु को एक जीत की दरकार
धोनी की टीम लगातार तीन मैच हारने के बाद जीती है. इस जीत से 8 पॉइंट्स के साथ चेन्नई पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, बेंगलुरु को प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. बेंगलुरु 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है. एक जीत उसे टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचा देगी.

19 रन बना कर नाबाद रहे धोनी
चेन्नई के लिए अंबाती रायडू ने 39 रन बनाए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 19 रन बनाकर नाबाद रहे. गायकवाड़ ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. बेंगलुरु के लिए क्रिस मॉरिस और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया.

पावर-प्ले में चेन्नई ने बनाए 48 रन
चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस और रितुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 46 रन की पार्टनरशिप की. डु प्लेसिस 25 रन बनाकर क्रिस मॉरिस की बॉल पर आउट हुए. इसके बाद गायकवाड़ और अंबाती रायडू ने पारी संभाली.

बेंगलुरु के लिए अनलकी रही हरी जर्सी
बेंगलुरु का हरी जर्सी में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उसने ग्रीन ड्रेस में अब तक 10 मैच खेले हैं. जिसमें उसने 2 जीते और 7 हारे हैं. आरसीबी ने 2011 और 2016 में हरी जर्सी में जीत दर्ज की थी. वहीं, 2015 में एक मुकाबला बेनतीजा रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.