हेल्थ डेस्क. जापान में अब कोरोना वायरस के मरीजों की सख्या बढ़ती जा रहा है. डायमंड प्रिंसेज क्रूज पर 88 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1800 से ऊपर हो गई है. जापान के डायमंड प्रिंसेज क्रूज पर 88 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. जापानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि इस क्रूज पर 100 से ज्यादा भारतीय सवार हैं. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकन के लिए चीन 2 मार्च से कुछ अमेरिकी चिकित्सा उपकरणों के आयात पर से टैक्स कम कर देगा। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार इन उपकरणों पर यह टैक्स ट्रेड वार के चलते लगाया गया था. ब्लड प्रेशर मापने वाली मशीन समेत अन्य प्रोडक्ट्स पर छूट मिलेगी।वुहान के एक प्रमुख अस्पताल के डायरेक्टर का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया। समाचार एजेंसी रायटर्स ने स्टेट टेलीविजन के हवाले से बातया कि वुहान वुचांग अस्पताल के निदेशक लियू झिमिंग का सुबह 10:30 बजे निधन हो गया। इस वायरस के संक्रमण से मरने वाले वे दूसरे डॉक्टर हैं। इससे पहले ली वेनलियानग की इससे मौत हो गई थी। उन्होंने सबसे पहले कोरोना वायरस को लेकर सबसे पहले चेतावनी जारी की थी। इसे लेकर उनपर कार्रवाई भी हुई थी।
जापान में संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को निगरानी में रखा गया. बीमारी के मानव-से-मानव प्रसार को देखते हुए, वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले 1.41 लाख से अधिक लोग अभी भी चिकित्सा निगरानी में रखे गए हैं। सोमवार तक, हांगकांग में 60 मामले सामने आ चुके है और एक मौत हो गई है। ताइवान में 22 और मकाओ में 10 मामलों की पुष्टि की गई है।