हेल्थ डेस्क।। चीन से में कोहराम मचाने के के बाद ये वायरस अब भारत में तबाही मचाने को तैयार है. कोरोना वायरस ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा हैं. भारत में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कर्नाटक में कोरोना से पहली मौत हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 15 मरीज सामने आ चुके हैं और आंकड़ा 75 तक पहुंच गया है. वहीं, पूरे विश्व में 1,34,679 लोग संक्रमित हैं और 4900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
WHO के मुताबिक गुरुवार को 24 घंटे में पूरी दुनिया में 321 लोगों की मौत हो गई. इस भयानक वायरस से पूरी दुनिया में कोहराम मचा है. इससे सबसे ज्यादा नुकसान चीन को हुआ है. लेकिन अभी इस वायरस का कोई इलाज सम्भव नहीं है.