हेल्थ डेस्क। अगर आप खट्टे मीठे की शौकीन हैं तो खीरे का मीठा रायता आपको जरूर पसंद आएगा। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।
आवश्यक सामग्री
कितने लोगों के लिए- 4
तैयारी का समय- 5 मिनट
बनाने का समय- 2 मिनट
कद्दूकस की हुए खीरे का मीठा रायता बनाने के लिए सामग्री:
ककड़ी- 1
दही- 1 कप
चीनी- 3 से 4 टेबल स्पून
भूना जीरा- 1 टेबल स्पून
नमक- स्वादानुसार
हरा धनिया- 8-10 पत्तियां
खीरे का मीठा रायता बनाने का तरीका
कद्दूकस की हुई ककड़ी का रायता बनाने के लिए सबसे पहले हम साबुत जीरे को भून लेंगे। इसके लिए गैस पर एक तवा चढ़ाए और गर्म होने दें, जब तवा गर्म हो जाए तो इसमें साबुत जीरा डालें और भूनने दें। जब जीरा ब्राउन हो जाए तो गैस बंद कर दें। ध्यान रखें की जीरा जलने न पाएं।
इस भूने हुए जीरे को हमानदस्ते, बेलन या मिक्सर की मदद से पीस लें और इसका पाउडर बना लें। ध्यान रखें कि ज्यादा ठंडा करके न पीसे, नहीं तो जीरा अच्छे से पीस नहीं पाएगा।
अब खीरे को कद्दूकस करेंगे और इसके लिए सबसे पहले खीरे का छिलका छिल लें और इसे कद्दूकस कर लें।
एक बाउल लें और उसमें दही डालें और अच्छी तरह से फेट लें। दही फेटने के बाद इसमें कद्दूकस किया हुआ खीरा, भूरा हुआ जीरा पाउडर, चीनी और नमक डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसे हरे धनिये के पत्तों से गार्निश करें।
तैयार है आपका कद्दूकस की हुए खीरे का मीठा रायता। इसे आप रोटी, दाल और सब्जी के साथ सर्व कर सकती हैं।