उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा ऐलान

cm up yogi
cm up yogi

उत्तर प्रदेश ।। लोकसभा इलेक्शन में जीत का परचम लहराने के बाद यूपी की 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव (by-elections) के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत बीजेपी ने अपने मंत्रियों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। सीएम योगी और दोनों उप-मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में बीजेपी कार्यालय में बैठक हुई।

cm up yogi
cm up yogi

सीएम योगी ने डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा को आजम खां के गढ़ रामपुर में, तो वहीं डिप्टी सीएम केशव मौर्य को कानपुर की गोविंदनगर सीट जीतने की जिम्मेदारी सौंपी दी गई है। वहीं लखनऊ कैंट की सीट का जिम्मा मंत्री आशुतोष टंडन को दिया है। कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक को बीएसपी का गढ़ समझे जाने वाले अंबेडकर नगर की जलालपुर सीट का जिम्मा सौंपा गया है। यहां से बीएसपी के रितेश पाण्डेय एमएलए थे। जो अब सांसद हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि जिन स्थानों पर पार्टी के मौजूदा विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण उप-चुनाव (by-elections) हो रहा है वहां उन विधायकों का भी बतौर सांसद उपयोग किया जाए। इस दौरान रामपुर और जलालपुर में आसपास के सांसद को लगाने की योजना बनी। रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया और प्रमोद तिवारी जैसे बड़े नेताओं के प्रभाव वाले क्षेत्र प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी स्वतंत्र देव सिंह को दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.