स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज ने गुरुवार को ICC World Cup 2019 में अफगानिस्तान को 23 रन से हराया। यह दोनों ही टीमों का आखिरी मैच था। यह वेस्टइंडीज के स्टार क्रिस गेल (Chris Gayle) समेत कई क्रिकेटरों का विश्व कप का आखिरी मैच भी था।
गेल 39 साल के हैं और उन्होंने माना कि उन्होंने विश्व कप में अपना अंतिम मैच खेल लिया है। हालांकि, उन्होंने इस बात की निराशा जताई और कहा कि उनका आखिरी विश्व कप अच्छा नहीं रहा।
क्रिस गेल ने पहले ही कह दिया था कि यह उनका आखिरी विश्व कप होगा। वे इसके बाद भारत के विंडीज दौरे में खेलेंगे। इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। क्रिस गेल को क्रिकेट के इस महाकुंभ से विजयी विदाई मिली। फिर भी उन्होंने कहा कि उन्हें एक बात का अफसोस हमेशा रहेगा।
ब्रेट ली ने पूछा- क्या अगला विश्व कप खेलेंगे
क्रिस गेल ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर चैनल से बात करते हुए कहा, ‘मेरे नजरिए से यह विश्व कप अच्छा नहीं रहा, लेकिन इसमें हम कुछ नहीं कर सकते।’ इसी बीच जब ब्रेट ली ने पूछा कि क्या वे अगला विश्व कप भी खेलेंगे तो गेल ने इससे इनकार किया। उन्होंने कहा अब उनकी फिटनेस ऐसी नहीं रही कि अगला विश्व कप खेल सकें। उन्होंने फिर मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर बोर्ड उन्हें दो साल का रेस्ट दे तो वे शायद फिर वापसी करने के बारे में सोच भी लेंगे।