पारुल पाण्डेय | Navpravah.com
श्रीदेवी की मौत के मामले पर अब नया मोड़ सामने आया है। ख़बरों के अनुसार, दुबई पुलिस अब श्रीदेवी के फोन की जांच भी करने वाली है। दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत का मामला अब पब्लिक प्रोसेक्यूटर को सौंप दिया गया है। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार दुबई पुलिस के फोरेंसिक विभाग के बाहर श्रीदेवी की झलक पाने के लिए उनके फैंस उत्सुक हैं। हाल ही में आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दुबई स्थित गल्फ न्यूज ने यह जानकारी दी कि बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी की मौत दुर्घटनावश डूबने से हुई है। अखबार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यूएई सरकार की फोरेंसिक रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी दी है।
इस रिपोर्ट में श्रीदेवी के मौत की वजह उनका दुर्घटनावश डूबना जाना बताया गया है। पोस्ट के साथ फोरेंसिक रिपोर्ट की एक कॉपी भी लगाई गई है, जिसपर यूएई स्वास्थ्य मंत्रालय और दुबई के निवारक दवा निदेशक की मुहर लगी है। न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार अखबार का यह भी कहना है कि श्रीदेवी शराब के नशे में बाथटब में गिर गईं और डूब गईं। 54 बरस की श्रीदेवी की शनिवार को देर रात दुबई के एक होटल में मौत हो गई थी। वह एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने यहां आई थीं।इस दौरान उनके साथ उनके पति बोनी कपूर और छोटी बेटी भी उनके साथ थीं।
गौरतलब हो कि 1963 में जन्मी श्रीदेवी ने 1967 में एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया। साल 2012 में उन्होंने इंग्लिश-विंग्लिश के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था । श्रीदेवी को 2013 में चौथे उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।