लोकसभा व राज्यसभा में पहले दिन ही हुआ हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

एनपी न्यूज़ डेस्क| Navpravah.com 

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है। आज पहले ही दिन लोकसभा में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे के मांग को लेकर एनडीए के सहयोगी दल टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। 

इस वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।  इससे पहले पीएनबी घोटाले को लेकर टीएमसी के सांसदों ने संसद के भीतर गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया। वहीं, राज्यसभा में टीडीपी सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे और पोस्टर दिखाने लगे, जिसके बाद राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने भी सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।

कार्यवाही फिर से शुरू होने पर सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि कई सांसदों ने पीएनबी घोटाला और आंध्र प्रदेश के मुद्दे पर नोटिस दिया है। सदन में इस पर चर्चा होनी चाहिए, क्योंकि ये काफी अहम मुद्दा है। इससे पहले सत्र की शुरुआत में लोकसभा के भीतर पूर्व सांसदों के निधन पर उन्हें सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। वहीं राज्य सभा में सिक्किम से एसडीएफ के सांसद हिशे लाचुंगपा ने पद की शपथ ली।

जिम्नास्टिक विश्व कप में मेडल जीतने वाली अरुणा रेड्डी को राज्यसभा में सभी सांसदों ने बधाई दी, सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि इन खेलों में ज्यादातर महिलाओं ने पदक जीता है और यह सबसे अच्छी और अहम बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.