नई दिल्ली ।। लोकसभा इलेक्शन-2019 यानी 17वीं लोकसभा के परिणामों के रुझान निरंतर जारी है। जिसमें भाजपा पूर्ण बहुमत के रुझानों के साथ बंपर बढ़त बनाई हुई है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सुत्रों के अनुसार, तेदेपा प्रमुख एन.चंद्रबाबू नायडू शाम 5 बजे दे सकते हैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा।
वहीं यूपी में पीएम मोदी के साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की तकदीर का आज फैसला हो जाएगा।
पीएम मोदी वाराणसी से, लखनऊ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह, इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी, बरेली से संतोष गंगवार, गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह, मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल, मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश, गोरखपुर से रवि किशन, अमेठी से कांग्रेस के राहुल गांधी, बरेली लोकसभा से अभी तक के रुझान में बीजेपी उम्मीदवार संतोष गंगवार आगे हैं।