वर्ल्ड डेस्क। Apple के सीइओ टिम कुक ने भारतीय फोटोग्राफर की एक तस्वीर को ट्वीट कर तारीफ की है। वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के मौके पर उन्होंने आइफोन से ली गई पांच तस्वीरों को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया जिसमें एक तस्वीर भारतीय फोटोग्राफर वरुण आदित्य की है। टिम कुक ने आदित्य की इस तस्वीर की व्याख्या भी की है। उन्होंने लिखा है कि केन्या के एंबोसेली में हाथियों के साथ दो इंद्रधनुष की खूबसूरत तस्वीर।
भारतीय मूल के आदित्य वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर हैं। आदित्य की जीवंत तस्वीरों को विश्व स्तर पर अग्रणी प्रकाशनों में जगह दी जाती है। टिम कुक ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, ‘Happy WorldPhotographyDay! आज और हर दिन हम अपने ग्राहकों द्वारा iPhone से ली गई तस्वीरों को देख खुश होते हैं और इनसे हमें प्रेरणा भी मिलती है।’
टिम कुक एक और ट्वीट कर बताया कि पूरी दुनिया से हमारी पसंदीदा तस्वीरों पर एक नजर डालें। आइफोन फोटोग्राफी अवार्डस (IPPAWARDS) 2019 में दो स्वतंत्र फोटोग्राफर को अवार्ड दिया गया। महाराष्ट्र के एक फोटोग्राफर डिंपी भलोटिया को सीरीज कैटेगरी में दि्वतीय स्थान और सनसेट कैटेगरी में कर्नाटक के श्रीकुमार कृष्णन को पहला स्थान मिला है।