मनोरंजन डेस्क. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अभी वह किसी भी प्रारुप को नहीं छोड़ेंगे। हाल के दिनों में खिलाड़ियों पर बढ़ते हुए काम के काम के बोझ को देखते हुए माना जा रहा था कि विराट भी टी-20 विश्व कप के बाद किसी एक प्रारुप को अलविदा कह सकते हैं पर भारतीय कप्तान ने ऐसे किसी भी संभावनाओं से इंकार कर दिया। विराट ने कहा कि वह अगले तीन कठिन वर्षों के लिए अपने को तैयार कर रहे हैं। विराट की इस बात से तय है कि अभी वह सभी प्रारुपों में खेलते रहेंगे।न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज के पहले विराट ने माना कि थकान और काम के बोझ का प्रबंधन करने के मामले पर चर्चा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह करीब 8 वर्षों से साल के 300 दिन खेल रहे हैं। जिसमें यात्रा और अभ्यास सत्र भी शामिल है। विराट ने स्वीकार किया कि जब वह 34 या 35 में हो जाएंगे और शरीर ज्यादा बोझ नहीं संभाल पाएगा, तो वह किसी एक प्रारुप को छोड़ने पर बात करेंगे हालांकि अगले दो या तीन साल तक उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है।
कुछ समय पहले विराट ने ही काम के बढ़ते बोझ का मामला उठाया था। उन्होंने कहा था कि इसी प्रकार के व्यस्त कार्यक्रम रहे तो आने वाले दिनों में हमें सीधे स्टेडियम में उतरना पड़ेगा। विराट के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों ने भी काम के बढ़ते बोझ का मामला उठाया था।