कप्तान Virat Kohli ने तोड़ दिया Yuvraj Singh का ये 12 साल पुराना रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क। Indian Cricket Team के कप्‍तान Virat Kohli ने बुधवार को West Indies के खिलाफ ताबड़तोड़ 70 रन की पारी खेली। कप्तान कोहली ने 29 गेंदों का सामना किया और 4 चौके और 7 छक्‍के लगाए और Yuvraj Singh का 12 साल पुराना छक्‍‍‍‍‍‍कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

कप्‍तान Virat Kohli चौथे नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए उतरे थे और आते ही उन्‍होंने विस्‍फोटक शॉट लगाए। कोहली ने केएल राहुल (KL Rahul) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए धमाकेदार अंदाज में 50 गेंदों में 95 रन की साझेदारी की। अर्धशतकीय पारी के दौरान भारतीय कप्‍तान ने कई नायाब रिकॉर्ड अपने नाम किए। इनमें भारतीय जमीन पर 1000 T20 पूरा करने के साथ ही भारत की ओर से एक T20 सीरीज में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने और T20 में सबसे ज्‍यादा रन का रिकॉर्ड भी शामिल है।

विराट के नाम घर पर 1000 अंतरराष्‍ट्रीय T20 रन

West Indies के खिलाफ मुंबई T20 में Virat Kohli ने घरेलू जमीन पर 1000 अंतरराष्‍ट्रीय T20 रन पूरे किए। यह कारनामा करने वाले वे पहले भारतीय और कुल तीसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं। मुंबई T20 से पहले कोहली भारतीय जमीन पर 1000 अंतरराष्‍ट्रीय T20 रन पूरा करने से केवल 6 रन दूर थे। उनके अलावा न्‍यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और कोलिन मनरो यह कमाल कर चुके हैं। गप्टिल ने 1430 और मनरो ने 1000 रन बनाए हैं।

युवराज का रिकॉर्ड टूटा

वहीं West Indies के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज में Virat Kohli ने भारत की ओर से किसी T20 सीरीज या टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। कोहली ने इस सीरीज में कुल 13 छक्‍के लगाए। उन्‍होंने Yuvraj Singh का रिकॉर्ड तोड़ जिन्‍होंने 2007वर्ल्‍ड T20 के दौरान 12 छक्‍के उड़ाए थे। कोहली ने 3 पारियों में 13 छक्‍के लगाए तो युवराज ने 5 पारियों में 12 छक्‍के लगाए थे। मुंबई T20 में विराट ने 7 सिक्‍स लगाए थे जबकि हैदराबाद में उन्‍होंने 6 छक्‍के लगाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.