लखनऊ। नागरिकता कानून को लेकर उत्तर प्रदेश में चल रहा विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया है। लखनऊ में पुलिस चौकी तो संभल में प्रदर्शनकारियों ने सरकारी बस को आग के हवाले कर दिया। वहीं प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प भी देखने को मिली।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के मेंहदीगंज में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी। इस दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज भी किया। वहीं संभल में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में एक राज्य परिवहन की बस में आग लगाई गई।
कर्नाटक में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शनकारी फिर से बेंगलुरु के टाउन हॉल में इकट्ठा होने लगे। कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद को पुलिस ने हिरासत में लिया। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जानकारी दी है कि जनपथ के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं। इस स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी रामचंद्र गुहा और अन्य प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिये जाने पर विरोध किया है। कोलकाता में फिल्म निर्माता अपर्णा सेन ने नागरिकता अधिनियम और राष्ट्रीय रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
जामिया मिलिया इस्लामिया में हिंसा के मामले पर याचिकाकर्ता ने दिल्ली हाईकोर्ट को बताया कि पुलिस ने ज़बरदस्ती जामिया मिलिया इस्लामिया परिसर में प्रवेश किया और छात्रों के साथ मारपीट की। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की अध्यक्षता वाली समिति के तहत जांच की मांग की।
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मैं सभी राजनीतिक दलों, नेताओं और लोगों से ईमानदारी से आग्रह करता हूं कि नागरिकता के मुद्दे पर शांत रहें। सीएए इस देश के लोगों के लिए कोई खतरा नहीं है, यह केवल एक अधिनियम है जो अन्य देशों के लोगों पर लागू होता है जो भारतीय नागरिकता की मांग करते हैं।