लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून का नॉर्थ इंडिया समते देश के कई राज्यों में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रही है। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के बाद लखनऊ के नदवा कॉलेज होते हुए मऊ पहुंच गया है। मऊ के सदर चौक पर एकत्र हजारों की भीड़ के सामने जिला तथा पुलिस प्रशासन की टीम बैकफुट पर दिखी। मामला हाथ से निकलता देख डीएम ने बवालियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया। शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हजारों की संख्या में युवा सोमवार को सदर चौक पर एकत्र हुए। यहां उन्होंने एनआरसी मुर्दाबाद, सीएबी मुर्दाबाद व केंद्र सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी-नहीं चलेगी जैसे नारे लगाए। कुछ ही देर में सदर चौक से लगायत मिर्जाहादीपुरा चौक तक जनसैलाब से पूरी तरह सड़कें जाम हो गईं। इस दौरान आजमगढ़ की ओर से आ रही दो रोडवेज बसों को उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इन लोगों ने पथराव कर बसों के शीशे तोड़ दिए, इस घटना में कई यात्री घायल हो गए। माहौल बिगड़ता देख डीएम और एसपी भी वहां पहुंचे लेकिन उनको भी भागना पड़ा। तनाव को देखते हुए शहर के दो थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और डीएम ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दे दिया है।
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सोमवार की दोपहर बाद मऊ सुलग उठा। सैकड़ों की संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सड़क पर उतर आए और पथराव शुरू कर दिया जिससे गुरिल्ला युद्ध के हालात पैदा हो गए। अधिकारियों व फोर्स को पीछे हटना पड़ा। बवालियों ने दो बसों पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए। पुलिस व मीडिया कर्मियों की गाडिय़ों में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। दक्षिण टोला थाने में घुसकर दीवार गिराने के साथ गाडिय़ों को भी जलाने का प्रयास किया। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने अराजक तत्वों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए है। दो थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में फोर्स भेजी गई।
अलीगढ़ से शुरू हुए नागरिकता कानून के विरोध की आग सोमवार को कई जिलों में फैल गई। मऊ में भीड़ ने थाने में घुसकर आगजनी व तोड़फोड़ की तो लखनऊ के नदवा कालेज और इंटीग्रल विश्वविद्यालय के छात्र भी सड़क पर आ गए। मऊ में दो थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। इस बीच अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को छात्रों से खाली करा लिया गया है। डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों की स्थिति की जानकारी ली।