New Delhi. हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा हादसा सामने आया है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में गुरुवार को एक प्राइवेट बस हादसे का शिकार हो गई। बस बंजार इलाके के पास एक गहरी खाई में गिर गई जिससे करीब 27 यात्रियों की मौत, जबकि 35 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद बचाव अभियान जारी है। जानकारी की मुताबिक, यह बस बंजार से गड़गुशानी इलाके की ओर जा रही थी।
कुल्लू की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि निजी बस (बस पंजीकरण संख्या एचपी 66-7065) जिले के बंजार तहसील के धोथ मोर के पास 300 मीटर गहरे नाले में गिर गई। बचाव अभियान जारी है।
बता दें कि इससे पहले अप्रैल महीने के अंत में भी हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक बस हादसा हुआ था। एक बस के 200 फुट गहरी खाई में गिरने से कई लोगों की मौत हुई थी। यह बस डलहौजी से पंजाब के पठानकोट जा रही थी। कई यात्री गंभीर रूप से घायल भी हुए थे।
इस हादसे के बाद अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा डलहौजी उपमंडल के बानीखेत से पहले पंचपुला पुल के पास हुआ। चंबा की पुलिस अधीक्षक मोनिका भुतुनगुरु ने कहा कि हादसे में कई मुसाफिर जख्मी हुए।