बसपा में बड़ा फेरबदल, यूपी संभालेंगे अब ये 3 कोऑर्डिनेटर !

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ है। मायावती ने गुरुवार को लखनऊ में हुई बसपा समीक्षा बैठक में कई अहम् फैसले लिए।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में तीन नए कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं। इनमें मुनकाद अली, आरएस कुशवाहा, भीमराव अंबेडकर को उत्तर प्रदेश का कोऑर्डिनेट नियुक्त किया गया है। मायावती के इस कदम को यूपी में 13 विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले बसपा के सोशल इंजीनियरिंग दांव से जोड़कर देखा जा रहा है।

ये तीनों कोऑर्डिनेटर पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे और अपने-अपने समाज को पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। ये सीधे मायावती को रिपोर्ट करेंगे। महीने में 1 बार ग्राउंड रिपोर्ट पर समीक्षा बैठक करेंगे। इसके साथ ही मायावती ने एक बार फिर से मंडलवार कोऑर्डिनेटर व्यवस्था लागू कर दी है। अब 3 मंडल में एक कोऑर्डिनेटर की जगह हर मंडल में 1 कॉर्डिनेटर होगा। इस निर्णय के बाद बसपा की अब तक की सबसे बड़ी बैठक खत्म हो गई है। लखनऊ में आयोजित इस बैठक में सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व सांसद, विधायक व सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के बाद बसपा के प्रदेश अध्यक्ष और नवनियुक्त राज्य कोऑर्डिनेटर मुनकाद अली ने कहा कि हमारा मकसद पार्टी संगठन को मजबूत करना है। राज्य स्तर पर संगठन को मजबूत करने का निर्देश मिला है। बहन जी ने उपचुनाव में प्रत्याशियों को जिताने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया किया तीन मंडलों की व्यवस्था को बदल दिया गया है। बीएसपी की पॉलिसी अल्पसंख्यक और सर्व समाज के पक्ष में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.