लखनऊ. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। निर्मला सीतारमण के इस बजट को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने प्राइवेट सेक्टर को बढावा देने वाला बताया है। बजट 2019-20 पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बजट को भारत को आर्थिक महशक्ति बनाने वाला बताया है।
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि निर्मला सीतारमण का यह बजट प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देकर कुछ बड़े-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों की ही हर प्रकार से मदद करने वाला है। उन्होंने कहा कि इस बजट से दलितों व पिछड़ों के आरक्षण की ही नहीं बल्कि महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, किसान व ग्रामीण समस्या और भी जटिल होगी। इस तरह के बजट से देश में पूंजी का विकास भी संभव नहीं है।
मायावती ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने बजट 2019-20 को हर मामले में व हर स्तर पर लुभावना बनाने की पूरी कोशिश की है। अब तो देखना है कि इनका यह बजट जमीनी हकीकत में देश की जनता के लिए अब कितना लाभदायक सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि पूरा देश गरीबी, बेरोजगारी, बदतर शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा से पीडि़त व परेशान है। ऐसे में नरेंद्र मोदी सरकार को बजट में भी सबका ध्यान रखना चाहिए था।