टेक डेस्क. BSNL ने अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। यूजर्स को अब लंबी बात करने पर अकाउंट में बैलेंस मिलेगा। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने यूजर्स को अब हर 5 मिनट बात करने पर 6 पैसे अकाउंट में जोड़ने का निर्णय किया है।
पिछले कुछ दिनों से Reliance Jio के IUC कॉल्स के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से वसूलने की घोषणा पर सोशल मीडिया पर प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के बीच वॉर छिड़ गया था। अब, पब्लिक सेक्टर की कंपनी BSNL ने Reliance Jio के यूजर्स को अपनी तरफ खींचने के लिए ये नया दांव खेला है।
बताया जा रहा है BSNL अपने ब्रॉडबैंड, वायरलेस और FTTH यूजर्स को 5 मिनट की वॉयस कॉलिंग पर 6 पैसे अकाउंट में क्रेडिट करने का फैसला किया है। कंपनी का ये दांव उसके यूजर्स की संख्या बढ़ाने में कितना मदद करेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल, यूजर्स को इस घोषणा से जरूर फायदा मिलेगा।