एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन किया जा रहा है। सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ ने पाकिस्तान के इस नापाक हरकत का मुँहतोड़ जवाब दिया है। बीएसएफ ने पाकिस्तान के कई पोस्ट और बंकर तबाह कर दिए। इतना ही नहीं सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तानी रेंजर्स के हथियार भी तबाह किए। बीएसएफ ने पाकिस्तान की चौकियों को तबाह करने का वीडियो भी जारी किया है।
पाकिस्तानी सेना ने जम्मू और राजौरी जिलों के तीन सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते भारतीय ठिकानों पर गोलीबारी की और मोर्टार दागे थे। सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने सोमवार (22 जनवरी) को बताया कि 21 जनवरी को जम्मू जिले के कांचक इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गयी और दो घायल हो गए।
गुरुवार से संघर्ष विराम उल्लंघन के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ कर 12 हो गयी और 60 से अधिक लोग घायल हो गए। जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्कूल लगातार बंद हैं। गौरतलब है कि सीजफायर उल्लंघन के कारण अब तक नियंत्रण रेखा से सटे गाँव के 40,000 लोग अपना घर, खेत और पशु छोड़ने के लिए मजबूर हैं।