नई दिल्ली।। कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। कच्चे तेल की मांग दिनों दिन घटती जा रही है। जिसके चलते पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट बनी हुई है। कच्चे तेल के दाम 17 साल के निचले स्तर पर आ गए हैं लेकिन आज चैथा दिन है, तेल कंपनियों ने तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। सभी मेट्रो शहरों में तेल की कीमतें स्थिर हैं। जनवरी में अब तक पेट्रोल की कीमत में 6 रुपए तक की गिरावट आ चुकी है।आपको बता दे, शुक्रवार 20 मार्च को दिल्ली में आज चौथा दिन है जब पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 62.29 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता है। पेट्रोल की कीमत 75.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 65.21 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल के दाम 72.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 64.62 रुपए प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। पेट्रोल की कीमत 72.28 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 65.71 रुपए प्रति लीटर है।