टूट सकता है Rohit Sharma के टेस्ट में ओपनिंग का सपना, इसके पीछे ये है वजह

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज Rohit Sharma को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में बतौर ओपनर जगह दी गई है। चयनकर्ताओं ने गुरुवार को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान किया।

मुख्य चयनकर्ता MSK Prasad ने KL Rahul को बाहर कर उनकी जगह Rohit Sharma को बतौर ओपनर टीम में शामिल किए जाने की बात कही। युवा Shubman Gill को टेस्ट टीम में पहली बार जगह दी गई और वह रोहित की ओपनिंग की राह में रोड़ा बन सकते हैं।

Rohit Sharma को भले ही टीम में बतौर ओपनर चुना गया हो लेकिन उनको टक्कर देने युवा शुभमन गिल मौजूद हैं। आपको बता दें शुभमन इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वेस्टइंडीज में ए टीम के लिए खेलते हुए दोहरा शतक जमाया था। वहीं इसी हफ्ते खत्म हुए साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ तीन दिवसीय टेस्ट की पहली पारी में 90 रन बनाए थे। फर्स्ट क्लास मुकाबलों में गिल का औसत 72.15 का है। 15 मैच खेलकर गिल ने 1443 रन बनाए हैं। उनके नाम 4 शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.