नई दिल्ली. अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता Digvijay Singh ने महाराष्ट्र में BJP-Shivsena गठबंधन और सत्ता के लिए जारी खींचतान पर तंज कसा है।
Digvijay Singh ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था के बारे में पूछो तो आतंकवाद और पाकिस्तान की बात करते हैं। अब ये भी खबर है कि गोल्ड कंट्रोल एक्ट लाया जा रहा है, जिसमें हर परिवार को सोना सीमित रखने के लिए कहा जाएगा। Digvijay Singh ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्रीजी से हमारी यही प्रार्थना है कि अर्थव्यवस्था संभालें, बैंकों की हालत ठीक करें।
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के मुद्दे पर भी उन्होंने शिवसेना और बीजेपी पर कटाक्ष किया। Digvijay Singh ने कहा सत्ता लोलुपता ऐसे गठबंधन करा देती, है जहां दिल नहीं मिलते सत्ता के लिए इकट्ठे हो जाते हैं। कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी का गठबंधन भी ऐसा ही था। बीजेपी ने सारे पीडीपी नेताओं को जेल में डाल दिया, शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन भी सत्ता के लिए है, कोई विचारधारा के लिए नहीं, अब बात 50-50 की हो रही है।