बिहार चुनाव परिणाम : NDA को फिर बहुमत

  • 123 पर एनडीए आगे

  • 113 पर महागठबंधन को बढ़त

नवप्रवाह न्यूज नेटवर्क

बिहार चुनाव मतगणना में कांटे की टक्कर के बीच जैसे तैसे बहुमत के आंकड़े को छू लिया है. हालांकि अभी भी सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि प्रत्याशियों की जीत हार का अंतर काफी होने के कारण जीत-हार का ऊंट किसी भी करवट बैठ सकता है. रुझानों में सुबह साढ़े 10 बजे NDA ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया था, लेकिन करीब नौ घंटे बाद तस्वीर बदल गई. NDA 134 से घटकर 120 पर आ गया था. दो घंटे बाद उसने फिर 123 सीटों पर बढ़त के साथ रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार किया है. इस बीच, राजद भी दावा कर रहा है कि बिहार ने बदलाव कर दिया है और महागठबंधन की सरकार बनना तय है.

– 23 सीटों पर अभी कांटे की टक्कर जारी
अभी 11 सीटों पर वोटों का मार्जिन एक हजार से कम है. इनमें से 3 पर NDA और 7 पर महागठबंधन आगे है. 1 सीट पर निर्दलीय आगे है. इसी तरह, 12 सीटों पर अभी वोट मार्जिन एक हजार से दो हजार के बीच है. इनमें NDA 4 और महागठबंधन 8 पर आगे है. इस बीच, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की. इस बार भाजपा का पूरा कैम्पेन प्रधानमंत्री मोदी के भरोसे था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.