अभिनेत्री आम्रपाली के साथ CM योगी से मिले भोजपुरी स्टार निरहुआ

लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2019 में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ आजमगढ़ से चुनाव लडऩे वाले भोजपुरी फिल्म के स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने आज भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। लोक भवन में सीएम योगी आदित्यनाथ से करीब 25 मिनट तक मुलाकात करने के बाद निरहुआ काफी प्रसन्न लग रहे थे।

अभिनेता निरहुआ साथ में अभिनेत्री आम्रपाली की यह मुलाकात प्रदेश में भोजपुरी फिल्म इंस्टीट्यूट बनाने का लेकर मानी जा रहा है। अपनी एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आजकल दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ तथा आम्रपाली लखनऊ में ही हैं।

निरहुआ ने लखनऊ में भोजपुरी फिल्म इंस्टीट्यूट को लेकर सीएम से चर्चा की। योगी आदित्यनाथ ने इनको जल्द ही मंजूरी देने का आश्वासन दिया है। निरहुआ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें आजमगढ़ की जनता से बहुत प्यार मिला। चुनाव हारने के बाद उन्होंने अपने राजनैतिक भविष्य को लेकर कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया।

आजमगढ़ से लोकसभा का चुनाव लडऩे वाले निरहुआ ने कल ही अलीगढ़ में ढाई वर्ष की बच्ची की हत्या को लेकर दुख जताया था। उन्होंने अलीगढ़ में बच्ची को प्रताडि़त कर जान से मारने वाले दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने बच्ची की तस्वीर साझा की है और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। निरहुआ भोजपुरी के सफल कलाकारों में से एक माने जाते है। उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में अपना एक स्थान बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.