लाइफस्टाइल डेस्क। अपने बालों को काला करने के लिए ऐसी कई महिलाएं हैं जो डाई का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कभी इसके साइड इफेक्ट के बारे में नहीं सोचती होंगी।
बालों को डाई करने से आप अनजाने में ही ब्रेस्ट कैंसर के रिस्क को बढ़ावा दे रही हैं। National Institutes of Health द्वारा कराए गए एक हालिया अध्ययन में यह बात सामने आई कि जो महिलाएं बालों को कलर करने के लिए परमानेंट हेयर डाई या केमिकल हेयर स्ट्रैटनर का इस्तेमाल करती हैं तो उनमें ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा काफी बढ़ जाता है।
इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि जो महिलाएं बालों को कलर करने के लिए हेयर डाई का इस्तेमाल करती थीं उनमें ब्रेस्ट कैंसर की आशंका ज्यादा पायी गई अपेक्षाकृत उन महिलाओं के जो हेयर डाई का इस्तेमाल नहीं करती थीं।
शोधकर्ताओं ने इस स्टडी को 46,709 महिलाओं पर किया। इसमें से हेयर डाई करने वाली 9 प्रतिशत महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा पाया गया। इस अध्ययन में, केमिकल हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करने वाली महिलाओं में स्तन कैंसर के खतरे को लगभग 30% तक पाया गया।