बिजनेस डेस्क. Bank of India ने FD पर ब्याज दरों में पिछले 10 दिनों में दूसरे बार कटौती की है। बैंक ने यह कटौती 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर की है। इस फैसले के बाद नई दरें 10 सितंबर 2019 से लागू हो जाएंगी।
इससे पहले Bank of India ने टर्म डिपोजिट पर एक सितंबर को ब्याज दरों में बदलाव किया था। RBI द्वारा अगस्त में रेपो रेट में कटौती करने के बाद से ही बैंक समय-समय पर FD की ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं।
State Bank of India ने रिटेल टर्म डिपॉजिट दरों में 20 से 25 आधार अंकों और बल्क टर्म डिपॉजिट पर 10 से 20 आधार अंकों की कटौती की घोषणा की थी, जो कि 10 सितंबर से लागू हो गई है। कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक ने भी FD की दरों में क्रमश: 6 और 9 सितंबर से बदलाव कर दिया है।
एक साल से कम की परिपक्वता वाली शॉर्ट टर्म डिपॉजिट पर Bank of India ने दरों में बदलाव नहीं किया है। बैंक ने 91 दिनों से 179 दिनों तक की परिपक्वता वाली जमाओं पर दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की है। अब ये जमाएं आपको 5.50% का ब्याज देगी।
सात दिन से 45 दिन की परिपक्वता वाली जमाओँ के लिए Bank of India 4.25% सालाना ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है। 46 दिनों से 90 दिन की परिपक्वता वाली जमाओं के लिए Bank of India 5.50% ब्याज दर दे रहा है। वहीं, 180 दिनों से 269 दिनों की परिपक्वता वाली जमाओं के लिए Bank of India 6% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। बैंक 270 दिनों से 1 साल तक की परिपक्वता वाली जमाओं के लिए 6%ी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
आम लोगों के लिए Bank of India की लेटेस्ट FD ब्याज दरें (2 करोड़ से कम की जमा पर)
7 दिन से 14 दिन की परिपक्वता पर- 4.25%
15 दिन से 30 दिन की परिपक्वता पर- 4.25%
31 दिन से 45 दिन की परिपक्वता पर- 4.25%
46 दिन से 90 दिन की परिपक्वता पर- 5.50%
91 दिन से 179 दिन की परिपक्वता पर- 5.50%
180 दिन से 269 दिन की परिपक्वता पर- 6%
270 दिन से 1 साल के बीच की परिपक्वता पर- 6%