वर्ल्ड डेस्क. Bangladesh में एक शख्स द्वारा किए गए Facebook पोस्ट के बाद राजधानी ढाका से सटे दक्षिण-पश्चिम भोला जिले में हिंसा भड़क गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
रिपोर्ट के मुताबिक, एक हिंदू व्यक्ति द्वारा कथित रूप से ईशनिंदात्मक फेसबुक पोस्ट की गई. इसके खिलाफ ढाका से 116 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम भोला जिले में मुस्लिम तौहीदी जनता के बैनर तले सैकड़ों मुसलमान सड़क पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने लगे. सभी ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखने वाले हिंदू व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
वहीं फिलहाल हिरासत में बंद हिंदू शख्स ने यह कहते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि उसका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था. हिंदू शख्स द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस ने उनके फेसबुक अकाउंट को हैक करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक, फेसबुक पोस्ट के वायरल होने के बाद शुक्रवार से शुरू हुए तनाव को टालने के लिए गांव के बुजुर्ग रविवार को स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा अधिकारियों पर हमला करना शुरू कर दिया.