रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं रामपुर से सांसद आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले भू-माफिया, फिर किताब चोरी और अब पेड़ चोरी के आरोप में भी फंस गए हैं।
आजम खां पर जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में कोसी नदी क्षेत्र की जमीन पर लगे कत्थे के 2173 पेड़ काटने का आरोप है। वन विभाग ने भी उन्हें नोटिस जारी कर दिया है।
जौहर यूनिवर्सिटी में कोसी तट की पांच हेक्टेयर जमीन है। यह जमीन लीज पर ली गई है। आरोप है कि इस जमीन में कत्थे के 2173 पेड़ लगे थे, जो बिना अनुमति के चोरी से काट लिए गए।
यह मामला एनजीटी तक पहुंचा। एनजीटी के आदेश पर टीम ने यहां आकर जांच की तो पाया कि पेड़ गायब हैं। इस पर वन विभाग ने यूनिवर्सिटी के कुलपति को नोटिस जारी कर दिया है।
चोरी से काटे गए पेड़
जिला वन अधिकारी एके कश्यप का कहना है कि 2173 पेड़ लगाए गए थे। इसकी पुष्टि लीज पर देने संबंधी आदेश से भी होती है। इन पेड़ों के कटान के संबंध में वन विभाग में कोई रिकार्ड नहीं है। अगर अनुमति नहीं ली गई है तो पेड़ चोरी से काटे गए हैं। यूनिवर्सिटी के कुलपति को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा गया है। साथ ही यह भी पूछा गया है कि अगर पेड़ों की लकड़ी बेची गई तो उसका रवन्ना है या नहीं।
आजम खां पर पिछले दो माह से तमाम आरोप लग रहे हैं। अब तक 50 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जबकि 10 मुकदमे उनके खिलाफ पहले से ही दर्ज हैं। इनमें 30 मुकदमे तो जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीन कब्जाने के ही दर्ज कराए हैं।