नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता Arun Jaitley की तबीयत नाजुक है। वह दिल्ली स्थित AIIMS में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं।
9 अगस्त से एम्स में भर्ती Arun Jaitley से मिलने और उनकी तबीयत जानने मोदी सरकार के सभी मंत्री कुछ ही देर में एम्स जाएंगे। राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार सुबह एम्स पहुंचकर उनका हाल जाना।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज Arun Jaitley को देखने पटना से दिल्ली आएंगे। इससे पहले शुक्रवार रात को गृह मंत्री और BJP अध्यक्ष अमित शाह ने एम्स पहुंचकर जेटली का हालचाल जाना था।
एम्स में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री Arun Jaitley की तबीयत शुक्रवार देर शाम को फिर बिगड़ी थी। उनके दिल और फेफड़े ठीक तरह से काम नहीं कर रहे हैं, इसीलिए उन्हें एकमो मशीन पर रखा गया है। एक्सट्रॉकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन, जिसे एक्स्ट्राकोर्पोरियल लाइफ सपोर्ट के रूप में भी जाना जाता है, यह उन व्यक्तियों को लंबे समय तक हृदय और सांस संबंधी सहायता प्रदान करने की एक एक्सट्रॉस्पोरल तकनीक है, जिनके हृदय और फेफड़े ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे हों।
BJP के वरिष्ठ नेता Arun Jaitley को घबराहट और कमजोरी की शिकायत के बाद 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं ने अस्पताल जाकर जेटली का हाल-चाल लिया था।