Article 370 हटाना हमारा अंदरुनी मामला, पाकिस्‍तान हस्‍तक्षेप न करे: भारत

New Delhi. जम्‍मू-कश्‍मीर पर भारत के फैसले पर ऐतराज जताते हुए पाकिस्‍तान ने इसका अंजाम भुगतने के लिए कहा है। कूटनीतिक संबंधों को कम करने का निर्णय किया है।

इस पर करारा जवाब देते हुए भारत ने दो टूक कहा कि पाकिस्‍तान कश्‍मीर पर दुनिया को गलत तस्‍वीर नहीं दिखाए। अनुच्‍छेद 370 हटाना भारत का अंदरूनी मामला है। इसमें पाकिस्‍तान हस्‍तक्षेप न करे। हम जम्‍मू-कश्‍मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि हमने इस तरह की रिपोर्ट देखी हैं जिसमें द्विपक्षीय संबंधों के मामले में पाकिस्‍तान ने एकतरफा फैसला लिया है। इसके तहत हमारे साथ कूटनीतिक संबंधों को कम किया गया है। इसमें कोई आश्‍चर्य की बात नहीं है क्‍योंकि इस तरह के कदमों के ऐलान से जम्‍मू-कश्‍मीर में असंतोष भड़काने की कोशिशें होती हैं और सीमापार आतंकवाद को न्‍यायोचित ठहराया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.