Article 370 हटाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं Farooq Abdullah की बेटी और बहन हिरासत में…

नई दिल्ली। Article 370 को खत्म करने और Jammu Kashmir को दो केंद्र शासित राज्य में विभाजित करने के सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शऩ कर रहे सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री Farooq Abdullah की बेटी और बहन समेत करीब दर्जन भर महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में लिया।

बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला की बहन सुरैया और उनकी बेटी साफिया महिला कार्यकर्ताओं की समूह को लीड कर रही थीं, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

ब्लैक आर्म बैंड पहने और तख्तियां पकड़े हुए महिला प्रदर्शनकारियों को पुलिस कर्मियों द्वारा इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी गई थी। बता दें कि ये सभी राज्य से Article 370 हटने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश में बांट जाने के फैसले का विरोध कर रही थीं। होर्डिंग्स के साथ ये महिलाएं लाल चौक पर इकट्ठा हुई थीं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अलग-थलग किया और दर्जन भर महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

बता दें कि कश्मीर घाटी में पोस्ट पेड मोबाइल सेवा बहाल होने के कुछ ही घंटों बाद एहतियात के तौर पर एसएमएस सेवा बंद कर दी गयी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कश्मीर में सोमवार को दोपहर में 72 दिनों बाद पोस्ट पेड मोबाइल सेवा बहाल कर दी गयी थी जबकि इंटरनेट अभी भी बंद है। अधिकारियों ने बताया कि शाम 5 बजे एसएमएस सेवा बंद कर दी गयी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.