Liquid Lipstick लगाने से पहले जरुर जान लें ये 5 बातें, नहीं होगी कोई गड़बड़ी

फैशन डेस्क। मैट से लेकर क्रीमी तक, लिपस्टिक की कई वेराइटी होती है। आजकल लिपस्टिक में कई तरह के शेड्स आने लगे हैं। लड़कियां अपनी सहूलियत के अनुसार लिपस्टिक चुनती हैं। लेकिन पिछले कुछ वक्त में Liquid Lipstick (Liquid Lipstick Tips) काफी पॉपुलर हो चुकी है। ये आपके होंठों को बेहद ही ग्लैमरस लुक देती है। आइये हम आपको बता देते हैं Liquid Lipstick लगाने के क्या हैं तरीके।

मैट या क्रीमी लिपस्टिक लगाने की शुरूआत आप ऊपर के होंठों से करती हैं। लेकिन Liquid Lipstick के साथ ऐसा न करें। इसे हमेशा पहले निचले होंठों पर लगाएं। इसके बाद पूरे होंठों पर लगाएं।

लिपस्टिक लगाते वक्त अक्सर बोल्ड लुक के लिए हम इसके दो कोट लगाते हैं, लेकिन Liquid Lipstick के मामले में ऐसा बिल्कुल न करें। ऐसी लिपस्टिक पिंग्मेटेड होती है इसलिए इसका एक कोट काफी है। दो कोट से लुक खराब नजर आएगा।

ये लिपस्टिक बाकियों की तरह फैलती नहीं है। कई बार बाकी लिपस्टिक गर्मी या टेम्परेचर बढ़ने की वजह से फैलकर खराब हो जाती है, लेकिन इनके लिक्विड फॉर्म के साथ ऐसा नहीं है। इसलिए इसे लगाने के बाद बाकी लिपस्टिक की तरह बार-बार टचअप न दें।

इस लिपस्टिक की एक खराबी है कि ये होंठों को काफी ड्राय करती है। इसलिए इसे लगाने से पहले और हटाने के बाद होंठों पर एक अच्छा लिप बाम जरूर लगाएं। इस लिपस्टिक का कभी-कभार ही इस्तेमाल करें ताकि ड्रायनेस की परेशानी ना हो।

Liquid Lipstick स्मज-फ्री होती है इसलिए इसे हटाना थोड़ा मुश्किल होता है। इसे लगाते वक्त ध्यान रखें कि ये इधर-उधर ना फैले या स्किन पर ना लगे वरना इसे हटाना मुश्किल होगा। अगर चेहरे पर ये लग जाए तो कंसीलर या फाउंडेशन से इसे हटाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.