New Delhi। लोकसभा चुनाव 2019 की सात चरणों की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब सभी राजनीतिक दलों को 23 मई को होनी वाली मतगणना का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच रविवार को अंतिम चरण के बाद आए एक्जिट पोल के रुझानों ने राजनीतिक दलों की बेचैनी और बढ़ा दी है।
लोकसभा चुनावों के बाद कल हुए सभी एक्जिट पोल्स में फिर से NDA सरकार बनती दिख रही है। एक्जिट पोल के बाद कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने NDA नेताओं को डिनर पर बुलाया है। सूत्रों के मुताबिक इस डिनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद होंगे। इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी।
अमित शाह की तरफ से NDA नेताओं को डिनर का बुलावा सिर्फ एक बहाना है। दरअसल अमित शाह ने आगे की रणनीति पर बात करने के लिए डिनर रखा है। लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक चला। वोटों की गिनती और साथ ही परिणामों की घोषणा 23 मई को होनी है। लोकसभा में कुल 542 र्सीटें हैं और बहुमत के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को कम से कम 272 सीटें चाहिए।
NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार किया
एक्जिट पोल के मुताबिक 542 में से NDA के खाते में 277 सीटें, यूपीए के खाते में 130 सीटें और अन्य के खाते में 135 सीटें जाने का अनुमान है। बता दें कि 543 लोकसभा सीटों में 542 सीटों का ही अनुमान हम बता रहे हैं, तमिलनाडु की एक सीट पर चुनाव आयोग ने चुनाव रद्द कर दिया था।