अमेरिका ने दी बड़ी चेतावनी, पाकिस्तान द्वारा आतंकी हमले की आशंका जताई

वर्ल्ड डेस्क। अमेरिका ने एक बड़ा फैसला लिया है। अमेरिका ने अपने सभी एयर लाइंसो को एक बड़ी चेतावनी दी है। अमेरिका ने एयर लाइंसों को एडवाइजरी जारी करके पाकिस्तानी एयर स्पेस के इस्तेमाल से बचने को कहा है। अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान चरमपंथियों और आतंकवादी समूहों द्वारा हमारी एयरलाइंस पर हमला हो सकता है।

अमेरिका ने ये एडवाइजरी उस वक्त जारी की है जब दो दिन पहले बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर कई प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया था। आपको बता दें अमेरिका ने भी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास हमले का बदला ले लिया है।

एडवाइजरी में कहा गया है कि अमेरिकी विमानों को आतंकी संगठन और कट्टरपंथियों से खतरा हो सकता है। जो विमान नीचे उड़ान भरते हैं, उनके लिए ज्‍यादा खतरा हो सकता है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान में कुछ आतंकी संगठनों के बारे में शक है कि उनकी पहुंच मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम तक है। इसके जरिए पाकिस्तान में सिविल एविएशन पर भी हमला हो सकता है।

गौरतलब है कि वैसे भी पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इन दिनों बेहद नाजुक हालत में है। बालाकोट स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। इससे उसे करीब 688 करोड़ का भारी नुकसान झेलना पड़ा था। अब फिर पाकिस्‍तान ने भारत के लिए एयरस्‍पेस बंद दिया है। इससे पाकिस्‍तान को भारी नुकसान उठना पड़ रहा है।

अगर अमेरिका ने अपनी एयरलाइंस को पाकिस्‍तान के एयरस्‍पेस के इस्‍तेमाल से रोक दिया तो पाकिस्‍तान को भारी खामियाजा भुगतना होगा। इस कारण अन्‍य देश भी पाकिस्‍तान के एयरस्‍पेस का इस्‍तेमाल करने से बचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.